Gopalganj News:भोरे बीआरसी में TLM मेला 2.0 का हुआ आयोजन

Deoria Post:बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मिशन निपुण योजना के तहत TLM मेला 2.0 का आयोजन बीआरसी भोरे के प्रांगण में किया गया जिसमें प्रखंड के विभिन्न विद्यालय के शिक्षको ने अपने TLM का प्रदर्शन किया।जिसमें प्रथम स्थान पर अरविंद वर्मा उ०म०वि 0 डुमरिया, दूसरे स्थान पर अंजनी कुमार उ०म०वि रामनगर, तीसरे स्थान पर कृष्णा कुमार प्रा0 वि 0 बगहवा मिश्र,चौथे स्थान पर कुमार विकास न०प्रा०वि० मुराडीह पांचवां स्थान पर गौरी शंकर बैठा उ०म०वि भगवानपुर, छठे स्थान पर राजेश कुमार उ०म०वि नदवा एवं सातवें स्थान पर शीला कुमारी उ०म०वि खदही का चयन हुआ है ।निर्णायक मंडल की भूमिका में श्री मनोज मिश्रा ,उमेश राम और दुर्गेश्वर नाथ तिवारी रहे ।मौके पर लखींद्र दास प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी भोरे एवं विशिष्ट शिक्षक अंगद कुमार जयसवाल उपस्थित रहे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn