Deoria News:जिलास्तरीय स्वामी विवेकानंद यूथ अवार्ड से गरिमा हुई सम्मानित, 25 हजार रुपये प्रोत्साहन धनराशि भी मिला

Deoria Post: युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गरिमा पांडेय को युवाओं के बीच सामाजिक कार्यों व विभिन्न जागरुकता कार्यक्रमों के लिए जिला स्तर पर स्वामी विवेकानन्द यूथ अवार्ड महिला श्रेणि में प्रथम स्थान प्राप्त होने 25000 रुपये की प्रोत्साहन धनराशि दी गयी है। गरिमा पांडेय जनपद के रामपुर कारखाना विकासखंड के मुंडेरा मिश्र ग्राम पंचायत की रहने वाली हैं। ग्रामीण अंचल में वर्ष 2016 से सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं। यह कोरोना काल के दौरान भी अपने कार्यों को लेकर सक्रिय रहीं जिसके लिए कोरोना योद्धा के रूप में कृषि मंत्री के हाथों सम्मानित हो चुकी हैं। बीते वर्ष गाँधी जयन्ती के दिन इंडियन रेड क्रास सोसाइटी देवरिया द्वारा वर्तमान जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के हाथों भी सम्मानित हो चुकी हैं। इस पुरष्कार से गरिमा के परिजन व मित्रों में खुशी है। पूर्व जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी, अमिता तिवारी, मनोरमा सिंह, शिवम् पांडेय, देवव्रत पांडेय, ऋतुराज, विकास आदि लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn