Deoria News:भाटपाररानी पीएचसी को मिलेगा अपग्रेडेशन का तोहफा, बनेगा 30 बेड वाला सीएचसी

देवरिया जिले के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। शासन ने भाटपाररानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC) को उच्चीकृत कर 30 बेडेड सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय से न केवल स्थानीय नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों को भी इसका लाभ मिलेगा।

महानिदेशालय के पत्र दिनांक 28 अप्रैल 2025 के तहत इस संबंध में शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसमें वर्ष 2017 के शासनादेश में वर्णित व्यवस्था में शिथिलता प्रदान करते हुए अपग्रेडेशन की अनुमति मांगी गई थी।

शासन ने इस अनुरोध पर सकारात्मक निर्णय लेते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भाटपाररानी को 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उच्चीकृत करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। शासन ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही पूरी करते हुए विस्तृत आख्या एवं प्रस्ताव शीघ्र शासन को उपलब्ध कराएं, जिससे इस कार्य में कोई विलंब न हो और निर्माण/उन्नयन कार्य शीघ्र शुरू हो सके।

इस कदम से न केवल भाटपाररानी क्षेत्र के लोगों को त्वरित और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी, बल्कि अस्पताल पर पड़ने वाला दबाव भी कम होगा। इसके साथ ही जनपद देवरिया के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शासन के इस निर्णय का स्वागत किया है और इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया है। उम्मीद है कि प्रस्ताव की स्वीकृति के बाद जल्द ही निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाएगा।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn