Deoria News:”रक्त दो, रोशनी दो: देवरिया में पुलिस व फातिमा अस्पताल ने किया सराहनीय आयोजन”

विश्व रक्तदाता दिवस की पूर्व संध्या पर देवरिया पुलिस एवं फातिमा अस्पताल, गोरखपुर के संयुक्त तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान एवं नेत्र जांच शिविर का सफल आयोजन पुलिस लाइन, देवरिया में किया गया। इस वर्ष की थीम — “रक्त दो, आशा दो, मिलकर हम ज़िंदगियाँ बचाएँगे” — के अनुरूप यह कार्यक्रम स्वास्थ्य सेवा, मानवता एवं जनजागरूकता का प्रभावशाली उदाहरण बना।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विक्रांत वीर, पुलिस अधीक्षक, देवरिया एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती मेघना गुप्ता (अध्यक्षा, वामा सारथी) उपस्थित रहे। फातिमा अस्पताल के एसोसिएट डायरेक्टर फादर शिजो तथा सेंट पुष्पा स्कूल, देवरिया के प्राचार्य फादर शिजो ने उनका ससम्मान स्वागत किया।

जन-जागरूकता एवं सहभागिता

कार्यक्रम के दौरान सिस्टर रेम्या ने रक्तदान के शारीरिक, मानसिक व सामाजिक लाभों पर प्रकाश डाला और नियमित रक्तदान के लिए सभी को प्रेरित किया।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों, छात्रों तथा स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। साथ ही नेत्र जांच शिविर में भी लोगों ने अपनी आँखों की जाँच करवाई और विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श प्राप्त किया।

सामाजिक चेतना की मिसाल

यह आयोजन स्वास्थ्य जागरूकता, मानव सेवा एवं सामाजिक सहभागिता की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल साबित हुआ।
फातिमा अस्पताल परिवार ने इस कार्यक्रम में सहभागिता देने वाले सभी रक्तदाताओं, पुलिस विभाग, सेंट पुष्पा स्कूल तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं का हृदय से आभार प्रकट किया।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn