लखनऊ।
उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी और हीट वेव की स्थिति को देखते हुए बेसिक शिक्षा परिषद ने छात्रों के लिए ग्रीष्मावकाश 30 जून 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह आदेश राज्य के सभी परिषद नियंत्रित, सहायता प्राप्त एवं मान्यता प्राप्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में लागू होगा।
परिषद द्वारा जारी आदेश के मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं:
🔹 विद्यालय अब 01 जुलाई 2025 से छात्रों के लिए पुनः खुलेंगे।
🔹 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक एवं अन्य विद्यालयीय कर्मचारी को 16 जून 2025 से विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना होगा।
🔹 विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र की तैयारी, पठन-पाठन योजना, नामांकन अभियान आदि कार्य नियत समय से प्रारंभ होंगे।
बेसिक शिक्षा परिषद ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं विद्यालय प्रबंधनों से आदेशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने की अपील की है।




