देवरिया।
आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 के अंतर्गत जनपद देवरिया से चयनित 917 अभ्यर्थियों (783 पुरुष व 134 महिलाएं) को नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु 15 जून को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज पुलिस लाइन, देवरिया से रवाना किया गया।
पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री विक्रान्त वीर ने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रवाना होने से पूर्व उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों, ड्यूटी में नियुक्त पुलिस कर्मियों, बस चालकों एवं अन्य सहयोगी स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एसपी ने ब्रीफिंग में अभ्यर्थियों को अनुशासन, सुरक्षा और समयबद्ध संचालन के महत्व को बताया और सभी को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा, “यह अवसर केवल नियुक्ति का नहीं, बल्कि एक नए दायित्व और सेवा भाव की शुरुआत है। आप सभी से अपेक्षा है कि ईमानदारी, निष्ठा और कर्तव्यबोध के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।”
लखनऊ में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में भारत सरकार के माननीय गृह मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारीगण, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।