Bhatni News:केवड़ा वार्ड की जर्जर सड़क को मिलेगा नया रूप, नगर पंचायत ने पास किया 40 लाख का प्रस्ताव

भटनी (देवरिया) – नगर पंचायत भटनी ने केवड़ा वार्ड की लंबे समय से उपेक्षित और जर्जर सड़क को दुरुस्त करने का फैसला लिया है। इस बहुप्रतीक्षित सड़क के निर्माण पर करीब 40 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद न केवल लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी, बल्कि बरसात के मौसम में जलभराव की समस्या से भी निजात मिल जाएगी।

यह सड़क उत्तरी रेलवे कॉलोनी के नाले से लोको शेड तक जाती है, जो वर्षों से गड्ढों और जलजमाव की वजह से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई थी। बरसात के दौरान सड़क की हालत इतनी खराब हो जाती थी कि लोगों को रोजाना गिरने और घायल होने का डर बना रहता था। संक्रमण की आशंका भी वार्डवासियों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी।

स्थानीय सभासद की पहल पर नगर पंचायत अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (ईओ) ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया और संबंधित विभाग को सड़क निर्माण का प्रस्ताव भेजा। अब प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है और निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की संभावना है।

सड़क निर्माण की जानकारी मिलते ही केवड़ा वार्ड के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। वार्डवासियों ने नगर पंचायत का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम लंबे समय से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान लेकर आएगा।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn