भटनी (देवरिया)। विद्युत उपकेंद्र भटनी पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। ओवरलोड के चलते मेन लाइन की केबल फट गई, जिससे नगर सहित आसपास के लगभग 200 गांवों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। दिनभर बिजली न रहने के कारण भीषण गर्मी में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह करीब 9 बजे मेन लाइन में तकनीकी खराबी के चलते अचानक केबल फट गया। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और मरम्मत कार्य शुरू किया गया।
शाम तक नगर क्षेत्र की बिजली आपूर्ति आंशिक रूप से बहाल कर दी गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों में अभी भी बिजली गुल है। विशेष रूप से पांच गांवों में अब भी अंधेरा पसरा हुआ है।
जेई प्रमोद कुमार ने बताया कि उपकेंद्र पर लगातार ओवरलोड की समस्या बनी हुई है, जिससे बार-बार केबल ब्लास्ट और शॉर्ट सर्किट की घटनाएं हो रही हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए विभाग द्वारा पांच एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर एक पखवारे पूर्व भेजा गया था, लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते अब तक आवश्यक उपकरण स्टोर से नहीं मंगवाए जा सके हैं।
स्थानीय लोगों ने विभाग से मांग की है कि भीषण गर्मी को देखते हुए नए ट्रांसफॉर्मर को शीघ्र चालू किया जाए ताकि ओवरलोड की समस्या से स्थायी रूप से राहत मिल सके।