बरहज (देवरिया): सरयू नदी में स्नान के दौरान सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें गोरखपुर जनपद के रहने वाले तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक बरहज के थाना घाट स्थित सरयू नदी में स्नान करने गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोरखपुर के मोहद्दीपुर निवासी प्रदीप (24) पुत्र संजय बांसफोर, रोहित (20) पुत्र संजय बांसफोर, और बंटी (21) पुत्र रंजय बांसफोर अपने नाना के जन्मदिन समारोह में भाग लेने बरहज नगर के पटेल नगर आए हुए थे। रविवार की रात जन्मदिन समारोह सम्पन्न होने के बाद तीनों युवक सोमवार सुबह भीषण गर्मी के कारण स्नान करने के उद्देश्य से थाना घाट पहुंचे।
नहाते समय तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। मौके पर मौजूद नाविकों ने कड़ी मशक्कत के बाद तीनों को बाहर निकाला और तत्काल बरहज सीएचसी (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र) पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस हृदयविदारक घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है।
प्रशासन की ओर से मौके पर सीओ समेत पुलिस बल पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।