भटनी।
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सतीश कुमार ने बुधवार को भटनी रेलवे स्टेशन का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर अमृत भारत योजना के अंतर्गत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने निर्माण की गुणवत्ता, यात्री सुविधाओं और स्टेशन के सौंदर्यीकरण से संबंधित प्रगति की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि निर्माण कार्य समयबद्ध और मानकों के अनुरूप पूरा किया जाए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष का यह दौरा भटनी स्टेशन को आधुनिक स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। उल्लेखनीय है कि भटनी स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख स्टेशनों में से एक है, जहां यात्री संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।