भटनी (देवरिया)।
नगर पंचायत भटनी स्थित मदरसा मकतब जामिया इस्लामिया कादरिया दारुल उलूम की प्रबंध समिति का चुनाव शांतिपूर्ण और निर्विरोध रूप से सम्पन्न हुआ। कुल 12 वैध/अर्ह मतदाताओं की सूची जारी की गई थी, जिनमें से 9 जीवित सदस्यों की उपस्थिति में यह निर्वाचन संपन्न हुआ। यह चुनाव सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट के अंतर्गत नामित निर्वाचन अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री आशुतोष पांडेय की देखरेख में उनके कार्यालय कक्ष में संपन्न हुआ।
चुनाव प्रक्रिया पूर्व निर्धारित तिथि पर सहायक रजिस्ट्रार, फर्म, सोसाइटी एवं चिट्स, गोरखपुर मंडल द्वारा अनुमोदित रूपरेखा के अनुसार आयोजित की गई थी।
चुनाव में रोशन जमीर को प्रबंधक, गुड्डू अंसारी को अध्यक्ष, आफताब अहमद को उपाध्यक्ष, शमशुद्दीन को उपप्रबंधक, तथा अब्दुल मंसूरी को कोषाध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा मुनीर अंसारी, मुर्तुज़ा अंसारी, रियाज अहमद और दाऊद को समिति सदस्य के रूप में चुना गया।
प्रबंध समिति के निर्विरोध निर्वाचन पर लोगों ने शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में नसरुद्दीन अंसारी (क्षेत्रीय अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, गोरखपुर), अफरोज आलम (क्षेत्रीय महामंत्री), एजाज अहमद (नगर अध्यक्ष, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा), गिरजेश सिंह, कैप्टन जयराम यादव (प्रबंधक, बहादुर यादव पीजी कॉलेज), अख्तर हुसैन, शिद्धेश्वर तिवारी, नौशाद खान, तस्लीम मलिक (सभासद, नगर पालिका देवरिया), विवेकानंद पांडेय, सत्य प्रताप मिश्रा, शैलेश मिश्रा, पुनीत होरा, आशीष मिश्रा, गुड्डू सिंह, जयदीप त्रिपाठी, सुनील तिवारी, नसीम मंसूरी, राकेश कुमार सिंह, बी.के. श्रीवास्तव, मनोज कुमार सिंह, पंकज श्रीवास्तव, शेषनाथ यादव, वीरेंद्र यादव, अजमत अली, सौदागर अली, हाफिज मुजीब अहमद, धर्मेंद्र यादव, महेश गोंड, सुमित सहित सैकड़ों लोग शामिल रहे