भटनी।
शनिवार की सुबह देवरिया जनपद के भटनी क्षेत्र के सिसवा गांव में कुछ ऐसा हुआ, जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। गांव के पास से गुजरने वाले रेलवे ट्रैक के किनारे एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला। आम दिनों की तरह लोग सुबह की दिनचर्या में लगे हुए थे, लेकिन जब किसी ने शव को देखा तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई। लोगों के चेहरे पर डर और चिंता दोनों साफ नजर आ रही थी। हर किसी के मन में एक ही सवाल था—आखिर यह युवक कौन है और इसकी मौत कैसे हुई?
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में भटनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। युवक की उम्र लगभग 35 साल के आसपास बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। न उसके पास कोई पहचान पत्र था, न ही कोई ऐसा सुराग जिससे यह जाना जा सके कि वह किस गांव का रहने वाला था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
घटनास्थल को देखने से यह कोई सामान्य मौत नहीं लग रही थी। युवक के शव की स्थिति और स्थान देखकर पुलिस को मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। कई लोग इस बात की चर्चा भी कर रहे हैं कि यह दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश हो सकती है। हालांकि, यह सब अभी सिर्फ अंदाजा है। असलियत पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच पूरी होने के बाद ही सामने आ सकेगी।
गांव में गहरी खामोशी है। लोग एक-दूसरे से फुसफुसाकर बातें कर रहे हैं, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं। कुछ चेहरे भयभीत हैं तो कुछ बेचैन। हर कोई यही दुआ कर रहा है कि मृतक की पहचान जल्द हो और उसके परिवार को सूचना मिले। पुलिस भी हर पहलू से मामले की जांच कर रही है, ताकि जल्द से जल्द सच सामने आ सके।