Deoria News: गांव के बच्चों ने उड़ाए सपनों के विमान – Gati Shiksha की कार्यशाला में दिखा नवाचार का जोश

देवरिया: जिले के PM SHRI केंद्रीय विद्यालय, चेरो (सलेमपुर) में Gati Shiksha द्वारा आयोजित दो दिवसीय एयरोमॉडलिंग कार्यशाला ने छात्रों के भीतर नवाचार और विज्ञान के प्रति गहरी रुचि पैदा कर दी। गांव के बच्चों ने अपने हाथों से ग्लाइडर और 3-चैनल RC प्लेन बनाकर उन्हें सफलतापूर्वक उड़ाया। यह दृश्य न सिर्फ प्रेरणादायक रहा, बल्कि यह साबित भी करता है कि ग्रामीण प्रतिभाएं अवसर मिलते ही आकाश छूने को तैयार हैं।

कार्यशाला का विशेष आकर्षण रहा FPV ड्रोन का लाइव डेमो, जिसे देखकर छात्रों में जबरदस्त उत्साह उमड़ पड़ा। बहुत से छात्रों ने पहली बार असली ड्रोन को उड़ते देखा और उसकी तकनीकी जटिलताओं को समझा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) श्री प्रत्युष पांडे ने Gati Shiksha की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, “ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की कार्यशालाएं छात्रों को विज्ञान और तकनीक के प्रति आकर्षित करती हैं और उन्हें एक नया दृष्टिकोण देती हैं।”

विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अशुतोष पांडे ने कहा, “इस तरह की कार्यशालाएं NEP 2020 और NCF 2023 के अनुरूप हैं। ये छात्रों को केवल सैद्धांतिक ज्ञान नहीं, बल्कि वास्तविक जीवन में उपयोगी अनुभव भी देती हैं। Gati Shiksha वास्तव में ग्रामीण शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है।”

छात्रों ने इस पूरे अनुभव को अत्यंत रोमांचक और शिक्षाप्रद बताया। उन्होंने भविष्य में और भी ऐसे इनोवेटिव सत्रों की मांग की, जिससे वे विज्ञान और तकनीकी क्षेत्र में और गहराई से सीख सकें।

Gati Shiksha का यह प्रयास निश्चित ही ग्रामीण भारत के भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम कहा जा सकता है – जहां अब बच्चे न सिर्फ सपने देख रहे हैं, बल्कि उन्हें उड़ाने भी लगे हैं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn