Lar News: परिषदीय स्कूलों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन बनी खतरे की घंटी

देवरिया, लार।
लार क्षेत्र में स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता का विषय सामने आया है। क्षेत्र के 12 से अधिक परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से 11,000 वोल्ट और 440 वोल्ट की हाईटेंशन लाइनें गुजर रही हैं। यह स्थिति न केवल खतरनाक है, बल्कि बरसात के मौसम में और भी भयावह रूप धारण कर लेती है।

सबसे ज्यादा चिंताजनक स्थिति कंपोजिट विद्यालय भूडूसरी की है, जहां स्कूल परिसर में ही एक जर्जर ट्रांसफॉर्मर स्थापित है। बारिश और तेज हवा के दौरान इन तारों से उठती चिंगारियां बच्चों और शिक्षकों में डर का माहौल पैदा करती हैं।

विद्यालय के शिक्षकों ने कई बार लिखित और मौखिक रूप से उच्चाधिकारियों को समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक स्थायी समाधान नहीं निकला है।

खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार सिंह के अनुसार, बिजली विभाग को समस्या की जानकारी दी जा चुकी है। वहीं लार के एसडीओ मनीष यादव ने बताया कि प्रभावित विद्यालयों का सर्वेक्षण पूरा हो चुका है और पोल शिफ्टिंग की लागत का अनुमान तैयार कर शिक्षा विभाग को भेज दिया गया है। बजट प्राप्त होते ही कार्य शुरू किया जाएगा।

हालांकि ऑपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों की बुनियादी सुविधाओं में सुधार किया जा रहा है, लेकिन हाईटेंशन लाइनें अब भी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों के लिए दहशत और चिंता का कारण बनी हुई हैं।

जनहित में यह आवश्यक है कि जल्द से जल्द हाईटेंशन लाइनों को विद्यालय परिसरों से हटाया जाए, ताकि छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn