देवरिया, 5 जुलाई 2025
विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग/विलय (मर्ज) की नीति के विरोध में जनपद देवरिया के शिक्षक, अनुदेशक और शिक्षामित्र आंदोलन की राह पर हैं। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया के आह्वान पर 7 जुलाई 2025 को दोपहर 2:30 बजे से 4:00 बजे तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय, देवरिया पर विरोध प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।
शिक्षकों का कहना है कि विद्यालयों के विलय से न केवल छात्रों की शिक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, बल्कि शिक्षकों का भविष्य और विद्यालयों का अस्तित्व भी खतरे में पड़ जाएगा। उनका आरोप है कि यह निर्णय विद्यालयों को चरणबद्ध ढंग से समाप्त करने की एक साजिश है।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ देवरिया ने सभी शिक्षकों से आह्वान किया है कि वे इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ एकजुट होकर अपने आत्मसम्मान और अस्तित्व की रक्षा के लिए संघर्ष में भाग लें।
प्रदर्शन में जिले के सैकड़ों शिक्षक, अनुदेशक एवं शिक्षामित्रों के शामिल होने की संभावना है। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि विभाग विद्यालयों के विलय का निर्णय तत्काल वापस ले, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।