Deoria News: नदी में गिरने से हुई थी दारोगा के बेटे की मौत, चार आरोपियों को भेजा गया जेल

देवरिया जिले में पटनवा पुल पर हुए रहस्यमय विवाद और एक युवक की मौत का पुलिस ने शुक्रवार शाम को खुलासा कर दिया। मृतक युवक कोई और नहीं, बल्कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राउतपार निवासी दारोगा का बेटा रोहित विश्वकर्मा था, जिसकी मौत ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी।

रोहित 8 जुलाई को अपने दो साथियों — पुण्य मणि और अंकित विश्वकर्मा के साथ कुशीनगर गया था। लौटते वक्त पटनवा पुल के पास उनका किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसी बीच, रोहित संदिग्ध हालात में पुल से नीचे नदी में गिर गया और लापता हो गया।

गुरुवार को उसका शव नदी से बरामद किया गया, जिससे पूरे परिवार और गांव में मातम का माहौल छा गया।

शुरुआती जांच में मामला संदिग्ध लग रहा था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना की तह तक पहुंचने का प्रयास किया। पुलिस के अनुसार, विवाद इतना बढ़ गया कि रोहित जान बचाने के लिए दौड़ा और इसी दौरान पुल से नीचे गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने गैर इरादतन हत्या (IPC 304) के तहत मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तार किए गए चारों आरोपी:
  1. पुण्य प्रकाश मणि त्रिपाठी पुत्र चन्द्रभूषण मणि त्रिपाठी — निवासी: पुरवा, थाना कोतवाली, जनपद देवरिया
  2. अंकित विश्वकर्मा पुत्र विमलेश विश्वकर्मा — निवासी: भुड़शुड़ी, थाना लार, जनपद देवरिया
  3. विकास पुत्र सुदामा — निवासी: खुटहां पठखौली, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया
  4. संदीप पुत्र रामनरेश — निवासी: खुटहां पठखौली, थाना तरकुलवा, जनपद देवरिया

पुलिस का दावा है कि घटनाक्रम में हत्या की मंशा नहीं थी, लेकिन हालात ने जानलेवा रूप ले लिया, जिससे एक जवान जिंदगी खत्म हो गई।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn