UPPSC RO/ARO परीक्षा 2023: अबकी बार सबसे बड़ी परीक्षा, नकल पर आजीवन कारावास और ₹1 करोड़ का जुर्माना

uppsc
लखनऊ,
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) प्रारंभिक परीक्षा-2023 के प्रवेश पत्र बृहस्पतिवार को जारी कर दिए हैं। परीक्षा 27 जुलाई को एक ही सत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में इस बार आयोग ने सुरक्षा और पारदर्शिता के लिए अब तक की सबसे सख्त व्यवस्था की है।
नकल पर अब नहीं बचेगा कोई — आजीवन कारावास और ₹1 करोड़ तक जुर्माना!

पेपर लीक जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम-2024 लागू किया है। इसके तहत अब परीक्षा में नकल करने, कराने, पेपर लीक करने या उसका षड्यंत्र रचने पर अभ्यर्थी को आजीवन कारावास और ₹1 करोड़ तक का जुर्माना भुगतना पड़ सकता है।

अबकी बार सबसे बड़ी परीक्षा — 1076004 अभ्यर्थी, 2382 परीक्षा केंद्र

आरओ/एआरओ के कुल 411 पदों पर चयन के लिए 10 लाख 76 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। यूपीपीएससी के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा होगी। परीक्षा के लिए पूरे उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में 2382 केंद्र बनाए गए हैं, जो एक ऐतिहासिक संख्या है।

ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र

उप सचिव ओंकार नाथ सिंह के अनुसार, सभी अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उन्हें OTR नंबर के माध्यम से लॉगिन कर एडमिट कार्ड और दिशा-निर्देश डाउनलोड करना होगा।

परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि पर निम्नलिखित दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य होगा:

  • दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • कोई भी वैध पहचान पत्र (ID Proof) की मूल प्रति और छायाप्रति

परीक्षा केंद्र में प्रवेश सुबह 8:00 बजे से शुरू होगा, लेकिन परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले यानी 8:45 बजे प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।

प्रवक्ता संगीत वादन की परीक्षा में रही कम उपस्थिति

इस बीच, प्रयागराज में प्रवक्ता संगीत वादन (सितार) पद के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित हुई। ये भर्ती प्रक्रिया वर्ष 2017 में शुरू हुई थी, जो अब आठ साल बाद परीक्षा चरण तक पहुँची। इस स्क्रीनिंग परीक्षा में केवल 38.10% अभ्यर्थियों ने ही उपस्थिति दर्ज कराई।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn