सलेमपुर
चाँदपलिया गांव में रविवार को ‘शिवाजी डिफेंस करियर अकैडमी’ का विधिवत उद्घाटन किया गया। यह देवरिया जनपद की पहली ऐसी एकेडमी है जो युवाओं को डिफेंस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ शैक्षणिक मार्गदर्शन भी प्रदान करेगी।
शुभारंभ अवसर पर भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति और उत्साह देखने को मिला। अकैडमी का उद्देश्य युवाओं को सेना, पुलिस, अर्धसैनिक बलों आदि में भर्ती की तैयारी के लिए संपूर्ण प्रशिक्षण उपलब्ध कराना है।
इस प्रेरणादायक पहल को गजेंद्र द्विवेदी, शैलेंद्र सौरभ और निखिल द्विवेदी ने अपने दिवंगत पिता की स्मृति में प्रारंभ किया है।
कार्यक्रम में बताया गया कि गोरखनाथ द्विवेदी और सच्चिदानंद द्विवेदी इस कार्य की प्रेरणा स्रोत रहे हैं।
स्थानीय लोगों ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के युवाओं के भविष्य के लिए एक बड़ी सौगात बताया।