Salempur News: पुलिस की कार्रवाई से नाराज नगर पंचायत अध्यक्ष धरने पर बैठे

सलेमपुर (देवरिया)

सलेमपुर नगर पंचायत में सफाई मद में वसूली को लेकर पटरी व्यवसाइयों और नगर पंचायत कर्मचारियों के बीच हुए विवाद ने सोमवार को नया मोड़ ले लिया। आरोप है कि तीन दिन पहले ठेला व्यवसायियों से उलझे नगर पंचायत कर्मचारी द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, उल्टे पुलिस ने कर्मचारी को ही कोतवाली में बैठा लिया।

जब इस घटना की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव को हुई, तो वे आक्रोशित हो उठे और सभासदों व कर्मचारियों के साथ कोतवाली पहुंच गए। वहाँ मौजूद वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह से वार्ता के बाद भी जब समाधान नहीं निकला और वह कर्मचारी के खिलाफ ही कार्रवाई की बात पर अड़े रहे, तो अध्यक्ष ने सभासदों के साथ कोतवाली में ही धरना शुरू कर दिया।

मामला बढ़ता देख क्षेत्राधिकारी दीपक शुक्ला ने तत्काल मामले में हस्तक्षेप करते हुए फोन पर बात कर कर्मचारी को छुड़वाया। उन्होंने आश्वासन दिया कि आकर पूरी घटना की जांच की जाएगी।

अध्यक्ष श्रीराम यादव ने पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “कर्मचारी ने तीन दिन पहले तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और अब उसी कर्मचारी को बैठा लिया गया। यह सरासर अन्याय है।”

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn