Deoria News: घर की सफाई के दौरान सांप ने डसा, महिला की इलाज के दौरान मौत

देवरिया, 22 जुलाई।
देवरिया जनपद के खुखुंदू थाना क्षेत्र के लाल धनौती गांव में मंगलवार को एक महिला की सर्पदंश से मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में दहशत और शोक का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 45 वर्षीय गमनाती देवी मंगलवार को अपने घर की साफ-सफाई कर रही थीं। इसी दौरान अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। सर्पदंश के बाद उनकी हालत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजन तत्काल उन्हें लेकर देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचे। साथ ही, उन्होंने सांप को भी पकड़कर एक डिब्बे में अस्पताल लेकर पहुंचाया ताकि पहचान कर इलाज किया जा सके।

चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन विष शरीर में फैल जाने के कारण शाम तक इलाज के दौरान गमनाती देवी की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही जिला अस्पताल प्रशासन ने सदर कोतवाली पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गांव में फैली दहशत

स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, लाल धनौती और आस-पास के क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से सांप निकलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गमनाती देवी की मौत से ग्रामीणों में भय व्याप्त है और परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

प्रशासन से मांग

ग्रामीणों ने वन विभाग और प्रशासन से क्षेत्र में सर्प नियंत्रण अभियान चलाने तथा जागरूकता कार्यक्रम शुरू करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं रोकी जा सकें।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn