UP में भर्ती को लेकर आयोग का बड़ा ऐलान,चार साल बाद इस परीक्षा को लेकर शुरू की प्रकिया

प्रयागराज ।

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने राज्य में शिक्षक भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। आयोग की 24 जुलाई को हुई बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। विशेष रूप से प्रशिक्षित स्नातक (TGT) और शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) से जुड़े निर्णय चर्चा में हैं।

TGT 2022 की परीक्षा तिथि एक सप्ताह में

लंबे समय से इंतजार कर रहे प्रशिक्षित स्नातक भर्ती (विज्ञापन संख्या 01/2022) के तहत परीक्षा तिथि को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। आयोग ने घोषणा की है कि TGT परीक्षा की तिथि एक सप्ताह के भीतर घोषित की जाएगी। यह फैसला राज्य भर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक सकारात्मक संकेत है।

सहायक आचार्य मूल्यांकन कार्य 28 जुलाई से

विज्ञापन संख्या 51 के तहत सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा के मूल्यांकन कार्य की प्रक्रिया भी अब शुरू होने जा रही है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि 28 जुलाई 2025 से मूल्यांकन कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

ई-अधियाचन प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय 25 जुलाई को

उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा भेजे गए ई-अधियाचन प्रस्तावों को अंतिम रूप देने के लिए आयोग की 25 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे बैठक बुलाई गई है। यह बैठक आयोग अध्यक्ष की अध्यक्षता में होगी, जिसमें संबंधित विभागों और NIC की उपस्थिति सुनिश्चित की जाएगी।

TET प्रक्रिया को हरी झंडी

सबसे बड़ी खबर यह है कि आयोग ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। इसका सीधा लाभ उन अभ्यर्थियों को मिलेगा जो आगामी शिक्षक भर्ती में शामिल होना चाहते हैं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn