Bhatni News: सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, परिवार में मचा कोहराम

भटनी (देवरिया): भटनी थाना क्षेत्र के पूरना छापर गांव निवासी बैजनाथ यादव (उम्र लगभग 45 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। सोमवार को वे किसी कार्य से भटनी गए थे और वापस लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

जानकारी के अनुसार, भटनी पुल के पास अचानक सामने आए एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण वे मौके पर ही गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भटनी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बैजनाथ यादव एलपीएम स्कूल में चालक के रूप में कार्यरत थे। उनकी मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। आसपास के क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। भटनी थाना अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बैजनाथ, राम बहादुर यादव के पुत्र थे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn