देवरिया: 11 हजार वोल्ट की चपेट में आया संविदा लाइनमैन, हालत नाजुक – लापरवाही पर उठे सवाल


देवरिया जनपद के भटनी थाना क्षेत्र से शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की मरम्मत के दौरान संविदा पर कार्यरत लाइनमैन करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया।

झुलसे लाइनमैन की पहचान 36 वर्षीय सत्येन्द्र विश्वकर्मा के रूप में हुई है, जो लार थाना क्षेत्र के मिश्रौली गांव निवासी हैं। वे वर्तमान में भटनी स्थित विद्युत उपकेंद्र पर कार्यरत थे।

मरम्मत के दौरान अचानक दौड़ा करंट

शुक्रवार दोपहर सत्येन्द्र दुबौली भिसवा गांव के पास 11 हजार वोल्ट की लाइन में आई खराबी को दुरुस्त करने के लिए पोल पर चढ़े थे। लेकिन उसी समय अचानक लाइन में करंट प्रवाहित हो गया। विद्युत प्रवाह की चपेट में आते ही वह पोल से नीचे गिर पड़े और बुरी तरह से झुलस गए।

ग्रामीणों ने बचाई जान, हालत गंभीर

घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विद्युत उपकेंद्र को दी। अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों की मदद से घायल कर्मी को तत्काल देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति बेहद गंभीर है और इलाज जारी है।

संविदा कर्मियों में आक्रोश, उठे लापरवाही के सवाल

इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। संविदा कर्मचारियों ने बिजली विभाग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बिना बिजली आपूर्ति रोके ही लाइन पर कार्य कराया गया, जो सीधे तौर पर लापरवाही को दर्शाता है।

विभागीय जांच का आश्वासन

बिजली विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि मामले की विवेचना कराई जाएगी और दोषियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn