Deoria News: सरस्वती शिशु मंदिर में नन्हे-मुन्नों की शिव कांवर यात्रा

देवरिया खास स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आज भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब कक्षा अरुण एवं उदय के भैया-बहनों ने विद्यालय परिसर से हनुमान मंदिर तक भव्य शिव कांवर यात्रा निकाली। इस यात्रा में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राएं छोटे-छोटे कांवरों से सुसज्जित होकर शामिल हुए। बच्चों की शिव, पार्वती, गणेश और कार्तिकेय के रूप में की गई मनोहारी सज्जा ने सभी का मन मोह लिया।

कांवर यात्रा का विधिवत पूजन-अर्चन माननीय प्रबंधक श्री मुन्नीलाल शर्मा एवं अध्यक्ष श्री अशोक लाल श्रीवास्तव ने किया, जिसके बाद यात्रा का शुभारम्भ हुआ। पूरे मार्ग में भक्तिमय वातावरण, हर-हर महादेव के जयकारे और भजनों की गूंज सुनाई देती रही।

कार्यक्रम का संचालन और समापन माननीय प्रधानाचार्य जी के मार्गदर्शन में किया गया। इस आयोजन में विद्यालय परिवार, अभिभावकों और स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn