Deoria News: देवरिया में पार्किंग विवाद ने छीनी मां की सांस, गांव में पसरा मातम

देवरिया जिले के गौरीबाजार थाना क्षेत्र के कालाबन गांव में रविवार की देर शाम एक मामूली-सा पार्किंग विवाद ऐसी त्रासदी में बदल गया, जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 55 वर्षीय कुसुम देवी, जो विजय यादव की मां थीं, तनाव के माहौल में अचानक बीमार पड़ गईं और उनकी सांसें थम गईं।

गांव के लोग बताते हैं कि शाम को पार्किंग को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते-ही-देखते बहस का स्वर तेज हो गया और माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी बीच कुसुम देवी की तबीयत बिगड़ गई। परिजन और ग्रामीण बिना देर किए उन्हें मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस खबर के साथ ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई और घर में मातम का माहौल छा गया।

घटना की सूचना मिलते ही वादी विजय यादव सीधे थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी बात बताई। उन्होंने कहा कि विवाद के दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया था कि उनकी मां सहन नहीं कर पाईं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

थाना प्रभारी नंदा प्रसाद ने बताया कि फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है। प्राथमिक जांच में कुछ लोगों के शामिल होने की आशंका जताई गई है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। साथ ही परिजनों से तहरीर लेकर घटना की हर परिस्थिति की बारीकी से जांच की जा रही है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn