Deoria News: देवरिया में रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदली, ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर से मासूम की मौत

देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसने रक्षाबंधन की खुशियों को मातम में बदल दिया। कटियारी गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम अनुराग की मौत हो गई, जबकि उसकी मां और मामा गंभीर रूप से घायल हो गए।

मईल थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव की रहने वाली अंजनी (35) रक्षाबंधन पर अपने मायके, बरहज थाना क्षेत्र के छोटकी पनियहवा आई थीं। सोमवार शाम वह अपने भाई शिवम (30) के साथ बाइक से ससुराल लौट रही थीं। उनके साथ उनका नन्हा बेटा अनुराग भी था। लेकिन रास्ते में कटियारी गांव के पास ही उनकी बाइक को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी।

राहगीरों ने तीनों को तुरंत देवरिया मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मासूम अनुराग को मृत घोषित कर दिया। अंजनी और शिवम की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

घटना की सूचना पाकर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn