देवरिया जिले के लार थाना क्षेत्र के धवरिया वार्ड में मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पैसों के विवाद में बेटे ने अपने ही पिता की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी बेटे को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
पैसों की मांग पर हुआ विवाद
मृतक की पहचान 50 वर्षीय चंदन चौहान के रूप में हुई है, जो पेशे से राजमिस्त्री थे। परिवार में पत्नी, दो बेटे, एक गोद ली हुई 5 साल की बेटी और एक बेटा जो विदेश में नौकरी करता है, शामिल हैं।
मंगलवार शाम चंदन अपनी पत्नी से पैसे मांग रहे थे। तभी दुकान से लौटे बड़े बेटे रणधीर (26) से भी पैसों को लेकर कहासुनी हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि रणधीर ने गुस्से में चाकू से लगातार वार कर दिए।

अस्पताल में हुई मौत
गंभीर रूप से घायल चंदन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी रणधीर को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की कार्रवाई
सीओ सलेमपुर दीपक शुक्ला ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।