Deoria News: सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक में बोली डीएम,”शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण हो”

देवरिया।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में ‘सीएम डैशबोर्ड’ पर प्रदर्शित विकास एवं राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

बैठक में डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन की सभी योजनाओं को मंशानुरूप, समय पर और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और रैंकिंग प्रभावित होने पर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई तय होगी।

डीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनपदों की रैंकिंग योजनाओं की प्रगति के आधार पर तय होती है, इसलिए अधिकारी अपने विभागीय कार्यों में गंभीरता बरतें, समय से अद्यतन आंकड़े अपलोड करें और कार्य में पारदर्शिता बनाए रखें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन जैनेंद्र सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम शंकर, मुख्य राजस्व अधिकारी जल राजन चौधरी, एसडीएम सदर, बरहज, रुद्रपुर समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn