Deoria News: देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से यात्री की मौत

देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। बघौचघाट थाना क्षेत्र के शाहपुर भिखम गांव निवासी 48 वर्षीय मन्नू प्रजापति की ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

मन्नू प्रजापति अपने गांव में चौराहे पर पान की दुकान चलाते थे। सोमवार को वह किसी निजी कार्य से वाराणसी जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया।

मृतक चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। परिवार में पत्नी सुनैना देवी और दो पुत्र हैं। वह परिवार के मुख्य कमाने वाले सदस्य थे, उनकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

हादसे की जानकारी मिलते ही देवरिया जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मोबाइल के माध्यम से परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn