देवरिया के अयान बिन लियाकत ने जीता गोल्ड, अब दिखाएंगे दमखम नेशनल Taekwondo Championship में

खेल की दुनिया में सफलता पाने के लिए मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास बेहद जरूरी होते हैं। देवरिया जनपद के खुखुंदू के कक्षा 6 के छात्र अयान बिन लियाकत ने इसे सच कर दिखाया है। अयान ने लखनऊ के के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित चौथी राज्य स्तरीय Taekwondo Championship 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए Gold Medal अपने नाम किया।

शानदार जीत और नेशनल क्वालीफिकेशन

प्रतियोगिता के दौरान अयान ने अपने जबरदस्त खेल कौशल से सभी को चौंका दिया। उन्होंने आगरा को 14-5, बिजनौर को 10-8, और गाजीपुर को 18-6 से मात दी। फाइनल मुकाबले में उन्होंने दोबारा आगरा को 8-3 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। इस जीत के साथ ही अयान ने कटक, ओडिशा में होने वाली National Championship के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।

भव्य स्वागत और सम्मान

गुरुवार को देवरिया लौटने पर अयान का ज़ोरदार स्वागत किया गया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने उन्हें Gold Medal पहनाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। यह पल न सिर्फ अयान के लिए, बल्कि पूरे जनपद के लिए गर्व का क्षण था।

कोच और परिवार को दिया श्रेय

अयान पिछले तीन वर्षों से कोच माधव वर्मा से निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण ले रहे हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने प्रशिक्षक, माता-पिता और बहन को दिया। वहीं, कोच गिरीश चंद्र सिंह, खेल अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, और जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया सहित कई अधिकारियों ने अयान को शुभकामनाएं दीं।

जिले का गर्व, भविष्य की उम्मीद

अयान की इस जीत से पूरा देवरिया गर्व महसूस कर रहा है। सभी को विश्वास है कि अयान आने वाले दिनों में National Level पर भी बेहतरीन प्रदर्शन कर जिले और प्रदेश का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn