Deoria News: देवरिया में BLO को मिलेगा प्रोत्साहन, मोबाइल एप से मतदाता प्रविष्टि पर 10 हजार तक इनाम

देवरिया।
जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) देवरिया ने पंचायत निर्वाचन नामावली के वृहद पुनरीक्षण, 2025 को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) को मतदाताओं की प्रविष्टि e-BLO मोबाइल एप के माध्यम से करने पर अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

आदेश के अनुसार, प्रत्येक BLO को ई-BLO मोबाइल एप से प्रविष्टि करने पर उनके सामान्य मानदेय के साथ-साथ 200 रुपये अतिरिक्त प्रोत्साहन मिलेगा।

इसके अलावा, जिले में सर्वाधिक प्रविष्टि करने वाले BLO को विशेष सम्मान भी दिया जाएगा। इसमें प्रथम स्थान पाने वाले को 10,000 रुपये, द्वितीय को 8,000 रुपये, तृतीय को 6,000 रुपये, जबकि पांच BLO को सांत्वना पुरस्कार स्वरूप 3,000 रुपये दिए जाएंगे।

निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने बताया कि यह कदम BLO को मोबाइल एप के उपयोग के लिए प्रोत्साहित करने और मतदाता सूची में अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn