देवरिया जनपद के रुद्रपुर-पिड़रा मार्ग पर गुरुवार सुबह लगभग 10 बजे हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। गोनाह सुरतपुरा के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। घायलों में उदय अकादमी के दो छात्र भी शामिल थे।
सिलहता निवासी साहिल यादव (17 वर्ष), पुत्र राजेश यादव, अपने दोस्त इंद्रजीत यादव के साथ काशी मोड़ के पास सामने से आ रही बाइक से टकरा गया। दोनों छात्र स्कूल देर से पहुंचे थे और फाटक बंद होने के कारण वापस लौट रहे थे। तभी यह दर्दनाक दुर्घटना हो गई।
हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। यहां से डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर देखते हुए साहिल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में भी हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
मृतक साहिल यादव चार भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। बड़ी बहन तनु (18 वर्ष), छोटा भाई अनु (12 वर्ष) और सबसे छोटा विराट (10 वर्ष) है। इस हादसे ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घर पर माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
गांव में घटना की खबर फैलते ही शोक की लहर दौड़ गई। हर कोई इस असमय मौत पर स्तब्ध है और परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहा है।