देवरिया। विकास भवन स्थित गांधी सभागार में शनिवार को जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री जैसवार लाल बहादुर के सेवानिवृत्ति अवसर पर एक भव्य एवं भावभीना विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिकारी सुश्री दिव्या मित्तल ने की। उन्होंने श्री बहादुर के लंबे और समर्पित कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि समाज कल्याण विभाग में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।
समारोह में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें उनके नए जीवन की शुभकामनाएँ दीं। वक्ताओं ने कहा कि श्री बहादुर की सेवा भावना, कार्यकुशलता और सरल स्वभाव ने सभी के दिलों में विशेष स्थान बनाया है।
कई सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए अनुभव साझा किए और भावनाओं से भरे शब्दों में विदाई दी। पूरे कार्यक्रम का माहौल आत्मीयता और प्रेरणा से ओतप्रोत रहा।