देवरिया धर्मांतरण विवाद में नया मोड़: बेटी ने पिता के आरोपों को किया खारिज

देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र से सामने आए कथित धर्मांतरण मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। पिता द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों को 19 वर्षीय बेटी ने शनिवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर साफ शब्दों में खारिज कर दिया।

युवती बोली – मंदिर में की शादी, हिंदू धर्म का पालन कर रही हूं

युवती ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि उसने गौहर अंसारी से मंदिर में शादी की है। उसने अपने विवाह के सबूत भी पेश किए। युवती ने स्पष्ट कहा –
👉 “मैं आज भी हिंदू धर्म का पालन कर रही हूं, मुझ पर किसी तरह का दबाव या प्रलोभन नहीं है।”

युवती ने यह भी कहा कि वह गौहर के साथ अपनी खुशी से रह रही है और उसके ससुराल वाले उसके साथ अच्छा व्यवहार कर रहे हैं।

पिता पर गंभीर आरोप लगाए

मामले ने और तूल तब पकड़ा जब युवती ने अपने ही पिता पर गंभीर आरोप लगाए। उसने कहा कि मां की मौत के बाद पिता की नजर उस पर गलत रही और पिता के कई महिलाओं से अवैध संबंध भी हैं। युवती का कहना है कि गांव के लोगों की गलत नजर और माहौल के कारण उसने अपनी मर्जी से शादी करने का निर्णय लिया।

पुलिस ने दी सलाह

युवती के बयान को सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों ने उसे खुखुंदू थाने के विवेचक से संपर्क करने की सलाह दी है, ताकि जांच की प्रक्रिया आगे बढ़ सके।

पिता का आरोप और मुकदमा दर्ज

इससे पहले युवती के पिता ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गौहर अंसारी उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर मुस्लिम धर्म में धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहा है। पिता की शिकायत के आधार पर 28 अगस्त को पुलिस ने गौहर अंसारी समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।

अब उलझा मामला – बेटी का बयान या पिता का आरोप?

इस पूरे घटनाक्रम ने मामले को बेहद जटिल बना दिया है। एक तरफ पिता धर्मांतरण का आरोप लगा रहे हैं, जबकि दूसरी तरफ बेटी का कहना है कि वह पूरी तरह हिंदू धर्म का पालन कर रही है और उसने अपनी मर्जी से शादी की है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn