प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के सामने मौजूद कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की। पीएम मोदी ने प्राकृतिक आपदाओं, खिलाड़ियों की उपलब्धियों, शिक्षा, इनोवेशन और ‘वोकल फॉर लोकल’ जैसे विषयों पर अपने विचार रखे।
प्राकृतिक आपदाएं देश की परीक्षा ले रही हैं
प्रधानमंत्री ने कहा कि इस मानसून के मौसम में लगातार प्राकृतिक आपदाओं ने देश को गहराई से प्रभावित किया है। हाल ही के दिनों में आई भीषण बाढ़ और भूस्खलन ने कई परिवारों को उजाड़ दिया। पीएम मोदी ने कहा कि इन घटनाओं ने हर भारतीय को दुखी किया है।
उन्होंने उन परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की, जिन्होंने इस आपदा में अपने प्रियजनों को खो दिया। पीएम ने बताया कि जहां-जहां आपदा आई, वहां NDRF और SDRF के जवानों ने सुरक्षा बलों के साथ मिलकर दिन-रात अथक परिश्रम किया और राहत एवं बचाव कार्य को अंजाम दिया।
UPSC में सिलेक्ट न होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ा ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने युवाओं से जुड़े एक महत्वपूर्ण फैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कई उम्मीदवार मेहनत करने के बावजूद UPSC की फाइनल लिस्ट में जगह नहीं बना पाते। इन युवाओं की प्रतिभा और मेहनत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा।
इसके लिए सरकार ने एक खास पहल की है। अब ऐसे युवाओं की जानकारी ‘प्रतिभा सेतु एप’ पर उपलब्ध कराई जाएगी। इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए उनका डेटा देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के साथ साझा किया जाएगा। ताकि ये कंपनियां उन्हें बेहतर नौकरी का अवसर प्रदान कर सकें।
इनोवेशन और वोकल फॉर लोकल पर भी जोर
पीएम मोदी ने युवाओं को इनोवेशन और नए प्रयोगों की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्होंने ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान पर भी बल देते हुए कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम है।