Salempur News: सलेमपुर में छात्र से लूट, चार आरोपी गिरफ्तार

सलेमपुर। कॉलेज से पढ़ाई कर घर लौट रहे छात्र से लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल और 210 रुपये बरामद हुए। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामला शनिवार शाम का है। मईल थाना क्षेत्र के डेहरी गांव निवासी छात्र राजन पाल पुत्र नकूल पाल, जो भटनी के एक कॉलेज में पढ़ाई करता है, ट्रेन से सलेमपुर रेलवे स्टेशन पहुंचा था। इसी दौरान उसके परिचित चार युवकों ने उसे घेर लिया और बाइक पर बैठाकर नदावर बंधा पर ले गए। वहां उसकी पिटाई कर जेब में रखे 500 रुपये और मोबाइल लूट लिया।

पीड़ित की तहरीर पर रविवार को केस दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की। गश्त के दौरान सोमवार सुबह करीब छह बजे पुलिस ने रामपुर बुजुर्ग मोड़ से चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नदौली गांव निवासी शिवम यादव, पकड़ी लाला गांव निवासी बबलू ठाकुर, भोला राजभर और अमित राजभर के रूप में हुई है।

प्रभारी कोतवाल धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर बरामद मोबाइल और नकदी को सील कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn