देवरिया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव श्री मनोज कुमार तिवारी ने मंगलवार को राजकीय बाल गृह का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य और भोजन व्यवस्था का बारीकी से जायजा लिया। श्री तिवारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बच्चों को पौष्टिक आहार समय पर उपलब्ध कराया जाए और उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही बच्चों को दैनिक व्यायाम कराने पर भी जोर दिया गया।

सचिव ने राजकीय बाल गृह से सम्बंधित प्रपत्रों का अवलोकन करते हुए व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की सलाह दी। उन्होंने परिसर व भंडार कक्ष की साफ–सफाई और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के निर्देश दिए।
इस औचक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों की देखभाल, सुरक्षा और उनके समग्र विकास को और प्रभावी बनाना रहा।