देवरिया। खुखुंदू थाना क्षेत्र के बरडीहा गांव निवासी सीआरपीएफ जवान राम ध्यान यादव (35 वर्ष) का दिल्ली में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे कुछ समय से बीमार थे और राजधानी के एक अस्पताल में भर्ती थे।
रविवार सुबह निधन की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। देर रात जब उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचा तो भारी संख्या में ग्रामीण और आसपास के लोग श्रद्धांजलि देने उमड़ पड़े।
सोमवार सुबह भटनी के पास वीर सिंहपुर गांव के समीप गंडक नदी तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान वाराणसी से आए सीआरपीएफ जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम सलामी दी।
राम ध्यान यादव, परमानंद यादव के पुत्र थे। वे मिलनसार और सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और छुट्टियों में हमेशा अपने परिवार व ग्रामीणों के साथ समय बिताते थे।