देवरिया जनपद के भटनी नगर पंचायत क्षेत्र में मंगलवार की शाम उस समय सनसनी फैल गई, जब भ्रष्टाचार निवारण संगठन (गोरखपुर ट्रैप टीम) ने शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। यह गिरफ्तारी कम्पोजिट विद्यालय गोपालपुर, ब्लॉक भटनी में कार्यरत अनुचर (कार्यालय सहायक) की हुई, जो 25 हजार रुपये की अवैध मांग कर रहा था।
कैसे हुआ खुलासा?
खुखुन्दू थाना क्षेत्र के पौनार गांव निवासी विकास चौरसिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि विद्यालय की मान्यता दिलाने के नाम पर उक्त कर्मचारी 25 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने तुरंत कार्रवाई का प्लान बनाया और जाल बिछाया।

मौके पर अफरा-तफरी
मंगलवार को जैसे ही शिकायतकर्ता ने आरोपी कर्मचारी को मां अंबे स्वीट्स की दुकान के पास पैसे सौंपे, टीम ने उसे धर दबोचा। जांच के तहत उसकी उंगलियों को रसायन युक्त पानी में डुबोया गया, जो गुलाबी हो गया और रिश्वत लेने का सबूत मिल गया। यह नजारा देखते ही बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग चर्चा करने लगे कि शिक्षा विभाग का कर्मचारी खुलेआम भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया।

आगे की कार्रवाई
आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है। भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अधिकारियों का कहना है कि शिक्षा विभाग सहित अन्य सरकारी संस्थानों में इस तरह की लापरवाही और घूसखोरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए कठोर कदम उठाए जाएंगे।