Deoria News:ग्राम प्रधान व सचिव से सरकारी धन की वसूली का आदेश, स्ट्रीट लाइट योजना में अनियमितता उजागर

देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम पंचायत नरौली भीखम के ग्राम प्रधान जहांतारा और ग्राम पंचायत सचिव अजय प्रकाश सिंह से सरकारी धन की वसूली का आदेश जारी किया है।

जांच में पाया गया कि स्ट्रीट लाइट योजना में ₹43,498 की अनियमितता हुई है। इसमें ग्राम प्रधान और सचिव को समान रूप से दोषी ठहराते हुए दोनों से ₹21,749-₹21,749 की वसूली का निर्देश दिया गया है। डीएम ने साफ कहा है कि यह राशि 15 दिनों के भीतर ग्राम निधि में जमा की जाए, अन्यथा इसे भू-राजस्व की तरह वसूल किया जाएगा।

यह मामला 30 अगस्त 2024 को ग्रामवासी धीरण शर्मा समेत अन्य लोगों द्वारा की गई शिकायत से सामने आया। शिकायत शपथ पत्र रहित होने के बावजूद प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया और जांच कराई। जांच में गड़बड़ी की पुष्टि हुई, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

जिलाधिकारी की इस सख्ती से साफ है कि प्रशासन भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn