Deoria News: भाटपार रानी में भारत स्काउट और गाइड कार्यशाला संपन्न

भाटपार रानी, देवरिया।
भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की ओर से दिनांक 13 सितंबर को ब्लॉक संसाधन केंद्र भाटपार रानी में एक दिवसीय स्काउट-गाइड कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के आदेशानुसार, खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देशन में तथा ब्लॉक मंत्री अजय सिंह के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

कार्यशाला की शुरुआत ब्लॉक स्काउट मास्टर प्रवीण करोसिया एवं प्रशिक्षक अनिल कुमार द्वारा स्काउट-गाइड प्रार्थना से की गई। इसके बाद प्रतिभागियों को स्काउट-गाइड प्रतिज्ञा, नियम, सिद्धांत, प्रतीक चिन्ह, सलामी, बायां हाथ मिलाना, वर्दी की जानकारी, राष्ट्रीय एवं स्काउट ध्वज के महत्व के बारे में विस्तार से बताया गया। साथ ही शिक्षकों को यह भी प्रशिक्षण दिया गया कि बच्चे एक माह तक भलाई के कार्यों की डायरी तैयार करें और जीवन में अनुशासन एवं सेवा भाव अपनाएं।

शिक्षकों को प्रथम सोपान प्रशिक्षण के अंतर्गत अपनी देखभाल, अनुशासन, रस्सी के कार्य, सेवा कार्य, संचार एवं बाहरी गतिविधियों से भी अवगत कराया गया, ताकि वे अपने विद्यालयों में कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को स्काउटिंग की शिक्षा दे सकें।

कार्यशाला में भाटपार रानी के सभी जूनियर व कंपोजिट स्कूलों के शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों में प्रमुख रूप से हरिलाल प्रसाद, नींबू लाल प्रसाद, अशोक कुमार सिंह, युधिष्ठिर गिरी, विवेक कुमार, चंद्रशेखर, राकेश कुमार भारती, अनुराग कुमार, दीनदयाल कुशवाहा, दिवाकर प्रसाद, कुमारी अमृता, अंजू प्रजापति, विष्णु कुमार त्रिपाठी, ऋषिकेश कुमार सिंह, विजेंद्र कुमार यादव, सुमित कुमार यादव, निर्मल कुमार प्रसाद, सत्येंद्र मणि तिवारी, रामनिवास सिंह यादव, रमेश कुमार यादव, राजेश प्रसाद, उषा मिश्रा, ममता, वीरेंद्र कुमार, मीना दीक्षित, गौरव कुमार पांडे सहित अन्य शिक्षक सम्मिलित हुए।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, ये सभी प्रतिभागी शिक्षक अब 15 से 17 सितंबर तक अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को तीन दिवसीय स्काउट-गाइड प्रशिक्षण देंगे।

कार्यशाला के अंत में ब्लॉक स्काउट मास्टर प्रवीण करोसिया ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn