Deoria News: एसएस मॉल मामला: धर्म परिवर्तन और शोषण के आरोपों से मचा बवाल

देवरिया जनपद में स्थित एसएस मॉल और ईजी मार्ट इन दिनों बड़े विवाद में घिर गए हैं। मामला सिर्फ कारोबारी प्रतिष्ठान का नहीं, बल्कि आस्था, आबरू और न्याय से जुड़ा हुआ है।

रामपुर कारखाना क्षेत्र के बेलवा गांव निवासी दत्तात्रेय गुप्ता ईजी मार्ट में नौकरी करने आया था। वर्ष 2019 में, मॉल संचालकों के दबाव में उसने पत्नी गायत्री के साथ लखनऊ जाकर धर्म परिवर्तन कर लिया। धर्म बदलने के बाद उसका नाम अब्दुल रहमान और पत्नी का नाम गुलशन फातिमा कर दिया गया। इसके बाद दत्तात्रेय को मॉल का मैनेजर बना दिया गया।

इसी कड़ी में एक हिंदू युवती ने ईजी मार्ट संचालक अब्दुल गनी, उनकी पत्नी और साले पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि उस पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाया गया और यौन शोषण का प्रयास भी किया गया। यही नहीं, आरोप है कि अब्दुल गनी का साला एक अन्य युवती का भी धर्म परिवर्तन कराने में शामिल रहा है।

मामला सिर्फ ईजी मार्ट तक सीमित नहीं रहा। एसएस मॉल के मालिक उस्मान गनी, उनकी पत्नी और साले पर भी धर्म परिवर्तन और शोषण के आरोप लगे हैं। पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज हो चुका है, लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि गनी परिवार का राजनीतिक रसूख पुलिस की कार्रवाई में बाधा बना हुआ है। यही कारण है कि दोनों मॉल अब भी सामान्य रूप से संचालित हो रहे हैं और आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। इस पूरे घटनाक्रम ने पुलिस की कार्यप्रणाली और निष्पक्षता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोगों की निगाहें अब प्रशासन और न्याय व्यवस्था पर टिकी हैं।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn