देवरिया के सदर कोतवाली क्षेत्र के सोनू घाट चौराहे पर रविवार को सड़क दुर्घटना में भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि त्रिपाठी के भतीजे राहुल मणि त्रिपाठी (30) की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, विक्रमपुर बांसपार, बैतालपुर निवासी राहुल मणि त्रिपाठी ई-कार्ट कंपनी में कार्यरत थे। रविवार को वे बाइक से जा रहे थे तभी एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
राहुल अपने पीछे पत्नी प्रियंका मणि त्रिपाठी, चार वर्षीय बेटी सान्वी और माँ उषा मणि को छोड़ गए हैं।
सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुँची और पिकअप वाहन को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।

दुर्घटना की खबर फैलते ही जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई। जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, पूर्व विधायक डॉ. सत्य प्रकाश मणि त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा सहित कई नेताओं ने पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।