Deoria News: जिस दिन लंबी उम्र के लिए मां ने रखा व्रत, उसी दिन बेटे ने तोड़ा दम

देवरिया/रुद्रपुर।
रुद्रपुर नगर पंचायत के टेढ़ा वार्ड निवासी अमोल रतन के 11 वर्षीय पुत्र कुणाल की रविवार शाम सेमरौना स्थित बथुआ नदी में डूबने से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार कुणाल अपनी मां रीमा देवी के साथ जिउतिया पर्व के अवसर पर नदी किनारे गया था। रीमा देवी जहां पूजा-अर्चना में व्यस्त थीं, वहीं कुणाल अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने लगा। नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया।

स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर कुणाल को किसी तरह नदी से बाहर निकाला और तत्काल रुद्रपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

विडंबना यह रही कि रीमा देवी ने बेटे की लंबी उम्र के लिए जिउतिया का व्रत रखा था, मगर उसी दिन उनकी गोद सूनी हो गई। कुणाल दो भाइयों और दो बहनों में से एक था। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और रीमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn