देवरिया। जिले में मंगलवार को हिंदू संगठनों ने जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सुभाष चौक से शुरू हुआ यह प्रदर्शन जुलूस की शक्ल में जिलाधिकारी आवास, सिविल लाइन होते हुए कचहरी तिराहे तक पहुंचा। प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां और झंडे लेकर लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ नारेबाजी की।
कुछ स्थानों पर भीड़ उग्र हुई और विवादित नारे भी लगाए गए। जिलाधिकारी आवास के पास प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया और जिलाधिकारी से सीधे मिलने की मांग पर अड़े रहे। पुलिस द्वारा रोके जाने पर भीड़ आक्रोशित हो गई, हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों ने लगातार संवाद कर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा को देखते हुए जिला अधिकारी कार्यालय के मुख्य द्वार पर पुलिस ने घेरा बना दिया। भीड़ के दबाव के कारण जिलाधिकारी चैंबर के चैनल तक बंद कर दिए गए। प्रदर्शनकारी गेट पर बैठ गए और करीब दो घंटे तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
ज्ञापन सौंपा गया
लगभग दो घंटे की वार्ता के बाद हिंदू संगठनों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लव जिहाद, धर्मांतरण और भूमि कब्जे जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। पूरे प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया।