देवरिया। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने शनिवार को बरहज क्षेत्र में भलुअनी नगर पंचायत से सोनूघाट तक पदयात्रा निकाली। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने खराब सड़कों, बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
सपा नेता विजय रावत के नेतृत्व में निकाली गई पदयात्रा में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सड़क निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि सोनूघाट-बरहज मार्ग, करुवना-मगहरा मार्ग, भलुअनी-पकड़ी मार्ग और मोहन सेतु की हालत बेहद खराब है। नेता विजय रावत और बेचू लाल चौधरी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सोनूघाट-बरहज मार्ग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता सड़क जाम आंदोलन करेंगे।

महंगाई और बेरोजगारी पर हमला
जिला उपाध्यक्ष एन.पी. यादव और विजय चौहान ने केंद्र व प्रदेश सरकार को महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा। उन्होंने कहा कि गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई से त्रस्त हैं, लेकिन सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

संगठनों की भागीदारी
इस पदयात्रा में समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड और छात्र सभा के पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान रणवीर यादव, दिव्यांश श्रीवास्तव, खुर्शीद आलम समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सपा कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार ने जनता से किए वादों को पूरा नहीं किया और लगातार वादाखिलाफी कर रही है।