देवरिया के बरहज थाना क्षेत्र में शनिवार शाम उस समय सनसनी फैल गई जब अज्ञात बदमाशों ने एक दूध विक्रेता पर फायरिंग कर दी। घटना नौका टोला वेलडाड के पास की है।
गोली सिर के पास से छूकर निकली
जानकारी के अनुसार, पचौहा बाईपास निवासी सुरेंद्र यादव (30) दूध बेचकर साइकिल से अपने घर परसिया देवार पाही लौट रहे थे। इसी दौरान नौका टोला के पास घात लगाए बदमाशों ने उन पर गोली चला दी। गोली सिर के पास से छूकर निकल गई, जिससे सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़े।
मौके पर अफरा-तफरी, मेडिकल कॉलेज रेफर
गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल सुरेंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहज ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें महर्षि देवराहा बाबा मेडिकल कॉलेज, देवरिया रेफर कर दिया गया।
डॉक्टरों के अनुसार, गोली लगने से अधिक रक्तस्राव हुआ है और मरीज को लगातार निगरानी में रखा गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना पर बरहज पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घायल सुरेंद्र का बयान दर्ज किया है। हालांकि, हमलावर फरार हो गए हैं और उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
थाना प्रभारी राहुल सिंह ने बताया कि, “मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी होगी।”
क्षेत्र में दहशत
इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग घटना के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।