देवरिया, 29 सितम्बर 2025।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा विकास भवन परिसर में आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का अवलोकन रविवार को सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने किया। इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, New India @ 2047 के विज़न और उत्तर प्रदेश सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।

सांसद ने प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य है कि वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जाए। उन्होंने युवाओं, किसानों, महिलाओं और विद्यार्थियों से अपील की कि वे इस प्रदर्शनी में अवश्य आएं और मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय ने सांसद का बुके एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि, महिला सशक्तीकरण, स्टार्टअप एवं स्वरोजगार सहित शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़ी योजनाओं की जानकारी आकर्षक पोस्टरों के माध्यम से दी जा रही है।

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान पीएमश्री राजकीय इंटर कॉलेज और डीएलएस विद्यालय के छात्र-छात्राएँ व शिक्षक भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रदर्शनी से योजनाओं से जुड़ी कई अहम जानकारियाँ प्राप्त कीं।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष एवं नमो प्रदर्शनी संयोजक पवन कुमार मिश्रा ने किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और छात्रों को उनसे सीख लेकर देश सेवा का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री श्रीनिवास मणि, भाजपा मीडिया प्रभारी प्रभाकर तिवारी, अंकुर राय, वीरेंद्र पाठक, प्रभुनाथ पाण्डेय, विजेंद्र चौहान, राहुल मणि, सुमन्त चतूर्वेदी, दिव्यांशु श्रीवास्तव, सूचना विभाग से सोनू कुमार एवं प्रिंस कुमार मिश्र, व्यास मुनि सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।