Bhatni News: मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्रा बनी एक दिन की प्रधानाचार्या


बालिकाओं में आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 विशेष अभियान के अंतर्गत बापू राष्ट्रीय इंटर कॉलेज रामपुर पोखरापार भटनी में सोमवार को एक अनोखी पहल देखने को मिली।

विद्यालय की कक्षा 8 की छात्रा कुमारी कंचन यादव को एक दिन के लिए विद्यालय की प्रधानाचार्या का दायित्व सौंपा गया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को जिम्मेदारी का अनुभव कराना और उन्हें भविष्य में बड़े प्रशासनिक पदों पर काम करने के लिए प्रेरित करना है।

कार्यक्रम उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार आयोजित किया गया। इसके तहत माध्यमिक विद्यालयों, जिला और मंडल स्तर पर बालिकाओं को प्रमुख पदों पर एक दिन आसीन कराकर उनके आत्मविश्वास को बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

इस मौके पर विद्यालय परिवार ने कंचन यादव का उत्साहवर्धन किया और इसे बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में अहम कदम बताया।

विद्यालय प्रबंधन का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रम छात्राओं में जिम्मेदारी और नेतृत्व की भावना को मजबूत करेंगे तथा समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक संदेश देंगे।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn