Deoria News:देवरिया मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल पद से हटाए गए, पानी की टंकी में शव मिलने पर कार्रवाई

देवरिया।
देवरिया मेडिकल कॉलेज की पानी की टंकी में एक शव मिलने के मामले ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। इस गंभीर घटना के बाद शासन ने सख्त कदम उठाते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार बरनवाल को पद से हटा दिया है। उन्हें महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

शासन द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कई दिनों से पानी की टंकी से दुर्गंध आने की शिकायतें मिल रही थीं। निरीक्षण के दौरान टंकी के भीतर एक सड़ी-गली लाश बरामद हुई, जिससे जनस्वास्थ्य और सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हुआ।

इस पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए जिलाधिकारी दिव्या मित्तल को जांच अधिकारी नामित किया गया है। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे पूरे प्रकरण की जांच कर अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करें।

जांच पूरी होने तक डॉ. बरनवाल को पद से हटाया गया है। उनके स्थान पर स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एटा की आचार्य एवं विभागाध्यक्ष (एनाटॉमी विभाग) डॉ. रजनी को कार्यवाहक प्राचार्य नियुक्त किया गया है।

इस कार्रवाई के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिले के स्वास्थ्यकर्मियों और आम नागरिकों ने शासन के इस कदम को आवश्यक और उचित बताया है।

यह घटना मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था, प्रशासनिक निगरानी और स्वच्छता मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। अब सभी की निगाहें जिलाधिकारी की जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी।

Share:

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn